झूला टूटने से हुआ हादसा- मेले में मची अफरा तफरी- कई लोग घायल
बाराबंकी। क्षेत्रवासियों के मनोरंजन एवं जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए लगाए गए देवा मेले में मनोरंजन के लिए झूले में सवार हुए लोग हादसे का शिकार हो गए हैं। झूला टूटने से उसमें सवार लोग धड़ाम से जमीन पर आ गिरे। घायल हुए कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाराबंकी में देव महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए गए मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर दराज के हजारों लोग भी बीती रात मेला देखने के लिए पहुंचे थे। मेले में मनोरंजन के साधन के रूप में लगे झूले में अनेक लोग मौज मस्ती के लिए सवार हुए थे।
लोगों को रोमांचक अनुभव कर रहा झूला अचानक से टूट कर नीचे आ गिरा। जिसके चलते उसमें बैठी सवारियां भी धड़ाम से जमीन पर आ गिरी। हादसा होते ही मेले में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले में जो झूले लगे हुए हैं उनमें लोगों की सुरक्षा के लिए निर्धारित मानकों को दरकिनार किया गया है। चंद पैसों के लालच में झूला मलिक लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।