लिफ्ट की चेन टूटने से हादसा- माइंस में फंसे आठ अफसर- 3 जयपुर रैफर
नीमकाथाना। कॉपर खदान के भीतर और हुए हादसे में लिफ्ट की चेन टूटने से तकरीबन दर्जन भर से अधिक अफसर माइंस के भीतर फंस गए। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए पहले राउंड में तीन अफसर बाहर निकाले गए, जिन्हें रेफर कर दिया गया है। दूसरे राउंड में निकाले गए पांच लोगों की हालत फिलहाल ठीक होना बताई जा रही है। सात अधिकारी अभी भी माइनस के भीतर और फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।
राजस्थान स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान के भीतर 1875 फीट की गहराई में कॉपर को निकालने में इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट की मंगलवार की शाम टूट गई थी। जिसके चलते माइंस के भीतर 15 अधिकारी फंस गए थे। अंदर फंसे लोगों के लिए रात में दवाइयां एवं फूड पैकेट भीतर भेजे गए।
उधर मामले की जानकारी मिलते ही मचे हड़कंप के बीच एंबुलेंस एवं डॉक्टरों की टीमों को रात में ही अलर्ट करते हुए बुधवार की सवेरे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पहले राउंड में बुधवार की सवेरे तीन लोग बाहर निकाले गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत के चलते राजधानी जयपुर रैफर किया गया है। दूसरे राउंड में तकरीबन 9:15 बजे 5 लोगों को बाहर निकाला गया है।
चिकित्सकों के मुताबिक इन पांच लोगों की स्थिति फिलहाल ठीक होना बताई गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों का कहना है कि बाकी बचे लोगों को भी जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा।