2 करोड़ की लागत से बना रहे घाट पर हादसा- दीवार गिरने से मासूम की मौत

मऊ। 2 करोड रुपए की लागत से पक्का घाट बनाए जा रहे रामघाट पर हुए हादसे में पिलर के लिए खोदे गए गड्ढे के पास खेल रहे तीन बच्चों के ऊपर रेत की दीवार गिर गई। इस हादसे में रेत के नीचे दबे 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए दो अन्य बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को मऊ के दोहरीघाट कस्बे के रामघाट पर हुए बड़े हादसे में निर्माणाधीन पक्के घाट के पिलर के लिए खोदे गए गड्ढे में खेल रहे तीन बच्चों के ऊपर रेत की दीवार गिर गई।
इस हादसे में गड्ढे में खेल रहे तीनों बच्चे रेत के नीचे दब गए। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर मदद के लिए दौड़े आसपास के लोगों ने 12 वर्षीय बिट्टू और कृष्णा को तुरंत बाहर निकाल लिया। घायल हुए दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
इस दौरान बच्चों ने बताया कि एक बच्चा और दबा हुआ है, लोगों ने गड्ढा खोदकर मनजीत को बाहर निकाला और उसे भी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मौत का निवाला बना मंजीत दोहरीघाट के सदर बाजार निवासी त्रिवेणी का इकलौता बेटा था, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।