दिन निकलते ही हादसा पुल से गिरी चार्टर्ड बस- मौके पर चीख पुकार

खंडवा। यात्रियों को लेकर जा रही चार्टर्ड बस नदी के पुल पर अनियंत्रित होने के बाद नीचे जा गिरी। इस हादसे में घायल हुए 18 लोगों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भेजा गया है।
रविवार को हुए एक बड़े सड़क हादसे में अमरावती से चलकर इंदौर जा रही चार्टर्ड बस रामनगर चौकी क्षेत्र के ठिठियां जोशी गांव में आवना नदी के ऊपर बेकाबू होने के बाद नीचे जा गिरी।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। चौहान कंपनी की बस के नदी के पुल से गिरने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंच गई।
राहत टीमों ने बस में फंसे लोगों को स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से बाहर निकाला। इसी दौरान मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर रूप से घायल हुए 13 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल हुए ज्यादातर लोग इंदौर, रीवा और नागपुर के रहने वाले होना बताए गए हैं।