कोस्ट गार्ड एयर एंक्लेव में हादसा- हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश- 3 की मौत

कोस्ट गार्ड एयर एंक्लेव में हादसा- हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश- 3 की मौत

गांधीनगर। पोरबंदर में कोस्ट गार्ड एयर एंक्लेव में हुए हादसे में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी।

रविवार की दोपहर गुजरात के पोरबंदर के कोस्ट गार्ड एयर एनक्लेव यानी एयरपोर्ट पर हुए हादसे में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।

दोपहर के समय तकरीबन 12:00 बजे हुए इस हादसे में हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद आग लग गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 की 2 सितंबर को भी इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होने के बाद पोरबंदर तट के पास अरब सागर में गिर गया था।

इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार चार लोगों में से एक को बचा लिया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top