एसीबी ने एमपीसीबी के अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

एसीबी ने एमपीसीबी के अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

औरंगाबाद। औरंगाबाद के महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) के एक अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक शिकायतकर्ता से कथित रूप से 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। एसीबी ने मंगलवार को जारी अपने प्रेस बयान में यह जानकारी दी।

एसीबी ने अपने बयान में बताया कि शिकायतकर्ता उस्मानाबाद जिले के तेरखेड़ा में पटाखे की फैक्ट्री शुरू करना चाहता था जिसके लिए वह मंजूरी प्रमाणपत्र लेने के लिए एमपीसीबी के अधिकारी के पास गया, जहां उन्होंने प्रमाणपत्र देने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। जिसके बाद, शिकायतकर्ता ने औरंगाबाद के एसीबी कार्यालय में कथित आरोपी अर्जुन वासराम राठौड़ (57) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि सौदेबाजी के बाद उन्होंने 60 हजार रुपये की रिश्वत लेने की हामी भरी। एसीबी ने बताया कि उऩकी टीम ने शिकायतकर्ता के आधार पर औरंगाबाद में सोमवार रात राठौड़ के कार्यालय में जाल बिछाया और चश्मदीद गवाह की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ 'भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम' के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top