ओवरहीटिंग के कारण AC में हुआ विस्फोट - आग लगने से...

नई दिल्ली। ओवरहीटिंग के कारण एसी में विस्फोट होने के बाद घर में आग लग गई जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की दुखद मौत हो गई।
गौरतलब है कि गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में बीती रात एक घर में ओवरहीटिंग के कारण एयर कंडीशनर में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के कारण घर में आग लग गई। बताया जाता है कि उस समय परिवार के लोग सो रहे थे ।
आग के तेजी पकड़ने के बाद इस दुर्घटना में पवन उपाध्याय उनकी पत्नी तिथि, मां भवानीबेन तथा छोटी बच्ची ध्याना का आग में जलने से दुखत निधन निधन हो गया। घटना के बाद पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञ की टीम को घटना की विस्तृत जांच के लिए लगा दिया है।
Next Story
epmty
epmty