नेशनल हाईवे पर धूं धूं करके जलने लगी AC बस- यात्रियों में मची पुकार

नेशनल हाईवे पर धूं धूं करके जलने लगी AC बस- यात्रियों में मची पुकार

उन्नाव। नेशनल हाईवे पर यात्रियों को लेकर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही एयर कंडीशनर बस अचानक आग का गोला बन गई। एयर कंडीशनर बस के अगले हिस्से से आग की लपटे और धुआं निकलते हुए देखकर भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। ड्राइवर ने सड़क किनारे गाड़ी को रोककर खिड़की एवं शीशे से यात्रियों को बाहर निकाला। जब तक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पहुंचती उस समय तक जलकर राख हो चुकी थी।

शुक्रवार को अचलगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही सवारियों से भरी एयर कंडीशनर बस के अगले हिस्से में गहिरा स्थित ढाबे के पास संदिग्ध परिस्थितियों के बीच आग लग गई।

बस के केबिन के भीतर से धुएं पर बस के ड्राइवर की जब नजर पड़ी तो उसने साथ चल रहे कंडक्टर को अलर्ट करते हुए गाड़ी को आनन-फानन में सड़क किनारे खड़ा करके रोक दिया। बस खड़ी करने के बाद चालक और परिचालक ने तुरंत दरवाजा खोल दिया और भीतर बैठे यात्रियों को खिड़कियों एवं दरवाजा से बाहर निकलने की हिदायत दे दी। थोड़ी ही देर में भीतर बैठे यात्री खिड़कियों एवं दरवाजे से निकलकर बाहर सड़क पर आ गए। इसी बीच आग का गोला बनी बस धूं धूं करके जलने लगी और उसने विकराल रूप धारण कर लिया।

मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन तथा फायर कर्मियों को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव फायर टेंडर की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर पानी की बौछार करते हुए उसे काबू में किया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस हाईवे से होकर गुजर रहे वाहनों को धीमी गति से उनके गंतव्य की ओर रवाना करती रही। चालक और परिचालक की सूझबूझ से बस में सवार सभी यात्रियों की जान सुरक्षित बच गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top