NEET परीक्षा परिणामों को लेकर ABVP में उबाल- CBI जांच के लिए....
लखीमपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े स्टूडेंट राष्ट्रीय पात्रता शहर प्रवेश परीक्षा नीत यूजी 2024 के आयोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग उठाई गई है इस बाबत संगठन से जुड़े कार्य कर्ताओं द्वारा नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन भी किया गया है।
सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीमपुर ने राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) के आयोजन के दौरान गड़बड़ियों और परीक्षा परिणाम पर उठ रहे सवालों के समाधान के लिए सीबीआई जांच की मांग की है।
धरना प्रदर्शन करते हुए संगठन की ओर से कहा गया है कि। इस परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों से गड़बड़ियां सामने आईं थी। अलग-अलग स्थानों से सॉल्वर पकड़े गए थे। कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने में भी गड़बड़ी मिली थी। धरना दे रहे स्टूडेंट्स ने कहा है कि विद्यार्थी परिषद अभ्यर्थियों की उचित मांगों के साथ खड़ा है।
नगर मंत्री शिखर तिवारी ने कहा कि नीट-यूजी की परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अभ्यर्थियों के बीच गड़बड़ी का संदेह है, इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जाँच अथवा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है।नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुई हैं, उसके लिए इस पूरे विषय से सम्बद्ध ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है।