बीएससी दफ्तर पर एबीवीपी का हंगामा- प्रदर्शन कर जड दिया ताला

बिजनौर। आरटीई के एडमिशन के नाम पर वसूली किए जाने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पर धावा बोलते हुए जोरदार प्रदर्शन कर दिया है। इस दौरान तालाबंदी करते हुए दफ्तर के क्लर्क भी भीतर ही बंद कर दिए गए।
बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता इकट्ठा होकर जोरदार नारे बाजी और प्रदर्शन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में दाखिल हुए ।
दफ्तर में तैनात बाबूओं के ऊपर भ्रष्टाचार और आरटीई में एडमिशन के नाम पर 20 से ₹30000 की वसूली किए जाने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में तालाबंदी करने के बाद कार्यकर्ता वहीं पर धरना देकर बैठ गए। इस तालाबंदी से दफ्तर के जो कर्मचारी अंदर पहुंच गए थे वह भीतर ही बंद हो गए, जबकि अनेक कर्मचारी बाहर ही रह गए।