टिकट मांगते ही गालीबाज महिला दरोगा ने कंडक्टर को जडे तमाचे
आगरा। बस में सवार होकर जा रही महिला दरोगा से जैसे ही कंडक्टर ने टिकट के पैसे मांगे वैसे ही मुफ्त सफर की इच्छा दिल में रखकर बैठी महिला दरोगा ने कंडक्टर का गिरेहबान पकड़कर उसे भद्दी भद्दी गालियां बकनी शुरू कर दी और उसके गाल पर नॉनस्टॉप तमाचे जड़ दिए। मामला वायरल होने के बाद डीसीपी ने महिला दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर गालीबाज और मुफ्तखोर महिला दरोगा की दबंगई का एक मामला तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ताज नगरी आगरा का होना बताए जा रहे इस वीडियो में ट्रांस यमुना थाने में तैनात महिला दरोगा नीतू सिंह मंगलवार को बगैर वर्दी के इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर टेढ़ी बगिया से चलकर रामबाग जा रही थी। अन्य सवारियों के टिकट बनाते आ रहे कंडक्टर हरीश शर्मा ने जब उनके पास पहुंचकर किराए के पैसे मांगे तो उन्होंने कहा कि वह स्टाफ से हैं। कंडक्टर ने जैसे ही परिचय पत्र मांगा तो महिला दरोगा ने परिचय पत्र दिखाने के बजाय मोबाइल में अपना फोटो दिखा दिया। मगर परिचालक महिला को दरोगा मानने को तैयार नहीं हुआ।
इससे बुरी तरह तमतमाई महिला दरोगा ने तपाक से कंडक्टर का गिरेहबान पकड़ लिया और भद्दी भद्दी गालियां बकते हुए उसके सिर में तमाचे जड़ दिए। बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। परिचालक ने अपने अधिकारियों को बताया है कि दारोगा ने एक अन्य युवक का मोबाइल लेकर उसमें कैद हुई वीडियो को डिलीट कर दिया है। घटना को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय ने महिला दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। महिला दारोगा द्वारा सरेआम अंजाम दी गई इस घटना को लेकर अब बसों के परिचालकों में रोष व्याप्त है।