स्कूल एवं अस्पतालों की महंगी फीस को लेकर AAP का तीन दिनी धरना शुरू
मेरठ। आम आदमी पार्टी की ओर से शहीद भगत सिंह की 117 वीं जयंती के मौके पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए उत्तर प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों एवं अस्पतालों की महंगी फीस पर गहरी चिंता जताते हुए प्रबंधन की लूट को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी की अगवाई में शहीद भगत सिंह के 117 वें जन्म दिवस के मौके पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई है।
धरना प्रदर्शन कर रही आम आदमी पार्टी का कहना है कि उनकी पार्टी की सरकारों में जहां शिक्षा और चिकित्सा नागरिकों को मुफ्त दी जा रही है, वहीं उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों एवं अस्पतालों में चरम पर चल रहे भ्रष्टाचार के चलते निजी स्कूलों एवं अस्पतालों द्वारा मनमानी फीस वसूल की जा रही है।
प्राइवेट अस्पतालों में यदि मरीज को भर्ती किया जाता है तो लाखों रुपए का बिल बनाकर परिजनों से उसकी वसूली की जाती है।
पार्टी के पदाधिकारी कई मर्तबा संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा निजी अस्पतालों एवं स्कूलों की लूट को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
आम आदमी पार्टी के तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जनपद मेरठ के अलावा आसपास के जनपदों के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच रहे हैं।