जिला बदर को ही आप ने बना दिया प्रत्याशी-खुली पोल तो पुलिस ने..

जिला बदर को ही आप ने बना दिया प्रत्याशी-खुली पोल तो पुलिस ने..

गाजियाबाद। जिला बदर की कार्यवाही होने के बावजूद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर वार्ड 63 से पार्षद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार को पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्यवाही उस समय हुई जब इलेक्शन लड़ रहे उम्मीदवार का चुनावी गतिविधियों में लिप्त रहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रविवार को एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया है कि शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए जब छानबीन शुरू की तो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी की पहचान थाना टीला मोड़ के गांव पसोंडा के रहने वाले मुस्तकीम के रूप में हुई। आगे पता चला कि यह प्रत्याशी पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने की वजह से जिला बदर किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्षद प्रत्याशी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अरेस्ट किया गया मुस्तकीम आम आदमी प्रत्याशी के तौर पर नगर निगम पार्षद का इलेक्शन लड़ रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top