गौकशी करते रंगे हाथ पकड़े युवक की पीट पीटकर हत्या- इलाके में तनाव

मुरादाबाद। गोकशी करते हुए तड़के रंगे हाथ पकड़े गए युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। लाठी डंडों एवं लात घुसों से बुरी तरह से की गई पिटाई से बेहोश हुए युवक की अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। युवक की मौत से इलाके में बढ़े तनाव को देखते हुए फोर्स बढ़ा दी गई है।
जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति में असालतपुर का रहने वाला शाहेदीन अन्य लोगों के साथ सोमवार की तड़के तकरीबन 3:30 बजे मंडी समिति परिसर में गोकशी कर रहा था ।
जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने गोकशी कर रहे लोगों को दौड़ा लिया। इस दौरान चार गोकशों में से तीन तो मौके से फरार हो गए लेकिन शाहेदीन भीड़ के हत्थे चढ़ गया।
जिसके चलते उसकी लित घुसों एवं लाठी डंडों से बुरी तरह से पिटाई की गई। बेहोश होने पर अस्पताल ले जाएंगे शाहेदीन ने देर रात ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया।
मोबलिचिंग में युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही हरकत में आए अफसरों ने इलाके में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की है।