जिले में शिव मंदिर में मूर्ति खंडित करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
बारां। राजस्थान में बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र में एक युवक को शिव मंदिर में मूर्ति खंडित करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक बारां कल्याणमल मीना ने आज बताया कि थाना मांगरोल पर शनिवार को कन्हैयालाल सुमन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नरेश गोचर जो शराब के नशे में था और उसने मोहल्ले में भूतेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग की मूर्ति को खंडित कर अपने हाथ में ले रखी थी। जब उससे इस बारे में पूछने पर वह मूर्ति को मंदिर के पास बने कुएँ मे फेंक दी और वहां से भाग निकला। भागते समय नरेश का एक जूता भी वही पर रह गया। मंदिर के पास एक शराब का खाली क्वार्टर भी पड़ा हुआ था।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी नरेश गोचर को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि नरेश शराब पीने का आदी है। प्यार में सफलता नहीं मिलने पर उसने शिव मंदिर के चबूतरे के पास बैठकर शराब पी और शराब के नशे में मंदिर में शिवलिंग की मूर्ति को खंडित कर दिया।