झगड़े के निपटारे के बहाने बुलाए गए युवक का गोली मारकर मर्डर

बिजनौर। झगड़े के मामले का निपटारा करने के बहाने से घर से बुलाए गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी है।
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव में अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत 23 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र राकेश की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।
परिजनों के मुताबिक घटना से कुछ देर पहले ही नीरज को झगड़े का निपटारा करने के बहाने से घर से बुलाया गया था, मृतक की मां प्रकाशो देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके बेटे नीरज को पड़ोस में रहने वाले अनमोल एवं कुलदीप ने झगड़े के निपटारे का हवाला देते हुए घर से बुलाया था।
नीरज सैनी ने फोन करके नीरज को सेंट मैरी स्कूल के पास आने को कहा था, जैसे ही नीरज सेंट मैरी स्कूल के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से ही मौजूद उज्जवल, कृष्ण, नीरज सैनी, विशाल, विनय, आकाश और हन्नान ने घेर कर पहले तो नीरज के साथ जमकर मारपीट की और फिर गोली मारकर उसका मर्डर कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी है।