बारात में आये युवक ने मचाया मौत का तांडव- कुचल डाले आठ लोग- मची चीख...

दौसा। आतिशबाजी को लेकर हुई कहासुनी के बाद बारात में आये युवक ने मौत का तांडव मचाते हुए अपनी कार को रफ्तार से दौड़ाकर दुल्हन पक्ष के कई लोगों को कुचल दिया। जिससे बारात में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में मरे किशोर के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के थाना लालसोट क्षेत्र के लाडपुरा गांव के रहने वाले कैलाश मीणा की बेटी की बारात निवाई के भागवतपुरा गांव से आई थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय विधायक रामविलास मीणा भी पहुंचे थे।
देर रात तकरीबन 8:00 बजे जिस समय बारात की चढत हो रही थी तो इस दौरान लड़का और वधू पक्ष के लोगों में आतिशबाजी को लेकर मामूली सी कहासुनी हो गई। इसके बाद बारात में आये युवक ने अपनी कार को तेजी के साथ दौड़ाते हुए दुल्हन पक्ष के लोगों को कुचल दिया। जिससे बारात में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। जिस समय कार से दुल्हन पक्ष के लोगों को कुचलने की घटना अंजाम दी गई उस वक्त विधायक रामविलास मीणा शादी समारोह में टेंट के अंदर मौजूद थे।
जैसे ही बाहर चीख पुकार मची वैसे ही विधायक बाहर निकाल कर पहुंचे, इस दौरान आरोपी युवक अपनी कार को तेजी से दौड़ा कर मौके से फरार हो गया। मौके पर जमा हुए लोगों द्वारा इस घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 17 वर्ष किशोर गोलू मीणा निवासी लाडपुरा की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।