प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट पीट कर ले ली जान - मचा कोहराम

प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट पीट कर ले ली जान - मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी। दिन निकलते ही प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचे युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया है। प्रेमिका के घर वालों ने युवक की पीट पीट कर जान ले ली है। इस दौरान परिजनों के हाथों पिट रहे प्रेमी को बचाने की कोशिश कर रही प्रेमिका को भी लात घूसों की मार झेलनी पड़ी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवती को किसी तरह पिटाई कर रहे लोगों के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां ट्रीटमेंट के दौरान युवक की मौत हो गई है। मंगलवार को लखीमपुर खीरी जनपद के नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली प्रेमिका से मिलने के लिए उसका प्रेमी मौके पर पहुंचा था।

पहले से ही निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत जब प्रेमी प्रेमिका की आपस में बातचीत हो रही थी तो इसी दौरान लड़की के परिवार के किसी सदस्य की दोनों पर नजर पड़ गई। इसके बाद इकट्ठा हुए लड़की के परिवार वालों ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया और बांधकर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई की गई। परिजनों के हाथों पिट रहे प्रेमी को बचाने के लिए जब प्रेमिका आगे बढ़ी तो उसे भी लात घूसों से पीटा गया।

इसी दौरान मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ में शामिल किसी गांव वाले ने मानवीयता दिखाते हुए पुलिस को मामले की सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने पिटाई कर रहे लोगों के चंगुल से प्रेमी प्रेमिका को किसी तरह बचाया और दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां ट्रीटमेंट के दौरान प्रेमी की मौत हो गई है। प्रेमिका के परिजनों के हाथों मौत का शिकार हुए युवक का नाम नागेश होना बताया जा रहा है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top