फोन पर बात करने के विवाद में आईजी दफ्तर के पास युवक को मारी गोली
मेरठ। आईजी दफ्तर के बाद पास बाहर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे युवक को मामूली विवाद के चलते कॉलोनी में रहने वाले युवक ने सरेआम गोली मार दी और हथियार को हवा में लहराता हुआ फरार हो गया। सरेआम सड़क पर युवक को गोली लगने की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से जख्मी हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आईईजी नचिकेता झा के दफ्तर के समीप चर्च कॉलोनी का रहने वाला वेनेरिक रविवार की देर रात अपने मोबाइल पर घर के बाहर किसी से तेज आवाज में बात कर रहा था। उसी समय वहां से होकर गुजर रहे माइकल ने उसे धीमी आवाज में बात करने को कहा।
बस इसी सलाह से बुरी तरह गुस्साए वेनेरिक की माइकल के साथ कहासुनी हो गई। इसी दौरान घर की तरफ दौड़ा माइकल अपने मकान से हथियार लेकर मौके पर पहुंचा और मोबाइल पर बात कर रहे वेनेरिक पर गोली दाग दी जो उसकी पीठ में जाकर लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा।
गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। इसी बीच घर वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए और लहू लुहान हुए पड़े वेनेरिक को उठाकर अस्पताल ले गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस को लोगों ने बताया कि माइकल एवं वेनेरिक का आपस में विवाद हो गया था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि पुलिस गोली मारकर फरार हुए आरोपी के तलाश में दौड़ धूप करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है।