कार के सामने कीचड़ में लेटा युवक- सवालों की झड़ी लगते ही मंत्री ने....

कार के सामने कीचड़ में लेटा युवक- सवालों की झड़ी लगते ही मंत्री ने....

लखनऊ। महानगर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए निकले वित्त मंत्री की गाड़ी के सामने सड़क पर उत्पन्न हुई कीचड़ में युवक लेट गया। लोगों के सवालों की बौछार होते ही कार में बैठे बैठे मंत्री वहां से निकल गए।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना राजधानी के गीतापल्ली एरिया में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। जैसे ही वित्त मंत्री इलाके में पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया।


इस दौरान एक युवक सड़क पर उत्पन्न कीचड़ में मंत्री की गाड़ी के आगे लेट गया। नाराज हुए लोगों ने कहा कि लगातार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई काम नहीं होता है। वित्त मंत्री सफाई व्यवस्था देखने के लिए इलाके में आते हैं, लेकिन गाड़ी से उतरकर किसी से उसकी समस्या पूछने की कोशिश नहीं करते हैं। लोगों की नाराजगी को देखते हुए वित्त मंत्री ने सफाई व्यवस्था देखने का दौरा जल्द खत्म कर दिया और कार में बैठे -बैठे ही मौके से निकल गए।

Next Story
epmty
epmty
Top