दो गाड़ियों में हुई टक्कर के बाद कार में लगी आग में जिंदा जला युवक

भोपाल। सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही दो कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद एक कार में लगी आग में जिंदा जलकर युवक की मौत हो गई है। इस हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने कार में लगी आग पर काबू पाते हुए लोगों की दहशत को शांत किया।
मंगलवार की सवेरे सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में कोटला खेड़ी के पास आवली घाट धरम कुंडी रोड पर हुए हादसे में अवतार नामक युवक आगामी 24 फरवरी को होने वाली अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने के बाद भोपाल से अपने दोस्त वंश एवं सूरज के साथ वापस लौट रहा था।

भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही वेन्यू कार आगे जा रही टवेरा कार में पीछे से जाकर टकरा गई, जिससे अनियंत्रित हुई कार सड़क से नीचे जाकर उतर गई। कार में सवार तीन लड़कों में से वंश राठौर एवं सूरज धनगर तो किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो गए।
लेकिन भीतर बैठा अवतार सिंह राजपूत अंदर ही फंसा रह गया। इसी दौरान कार में आग लग गई, घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनूप कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थानीय लोगों की सहायता से कार में लगी आग को बुझाने के बाद अवतार के शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने घायल हुए वंश राठौर एवं सूरज धनगर को निजी अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।