अग्निवीर भर्ती रैली में युवक अचानक हुआ बेहोश, बाद में हुई मौत

अग्निवीर भर्ती रैली में युवक अचानक हुआ बेहोश, बाद में हुई मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बोईरदादर स्टेडियम में जारी अग्निवीर भर्ती रैली में सोमवार को एक प्रतिभागी मैदान में अचानक गिर गया और देर रात उसकी मौत हो गई।

मृतक मनोज कुमार साहू, पिता अनिल कुमार साहू, उम्र 20 वर्ष, पता-ग्राम-खोरपा, ब्लॉक/ तहसील - अभनपुर, जिला-रायपुर, सेना भर्ती केन्द्र स्टेडियम रायगढ़ में प्रथम चरण 1600 मी. की दौड़ को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। अगले चरण के लिए बायोमेट्रिक लगाने से पहले अचानक वह मैदान में गिर गया जिसके बाद उसे तत्काल जिला चिकित्सालय, रायगढ़ भेजा गया। जहां कल रात्रि 11:35 बजे उसकी मौत हो गई।

आज सुबह परिजनो की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम द्वारा उसका पोस्टमार्टम किया गया, जिसके पश्चात् परिजन को शव सुपुर्द करके तहसीलदार एवं सीईओ जनपद के साथ उसे गृह जिला रायपुर भेजा गया। जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार में आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी उसके परिजनों को 10 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top