ट्रेन से उतरकर बेंच पर बैठा युवक देखते ही देखते गया लुढ़क और फिर...

ट्रेन से उतरकर बेंच पर बैठा युवक देखते ही देखते गया लुढ़क और फिर...

मुरादाबाद। प्लेटफार्म पर आकर रुकी ट्रेन से उतरा युवक रेलवे स्टेशन पर पड़ी बेंच पर बैठ गया। बैठे-बैठे जब युवक लुढ़क गया तो युवक की हालत बिगड़ती देख हरकत में आए जीआरपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने युवक को सीपीआर दिया, जिससे कुछ राहत मिली, इसके बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया।

मुरादाबाद जीआरपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने समय रहते सीपीआर देकर एक युवक की जान जाते-जाते बचाने में कामयाबी हासिल की है।

बताया जा रहा है कि लखनऊ से चलकर मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी ट्रेन से उतरा युवक रेलवे स्टेशन पर पड़ी बैच पर बैठ गया, जिस समय यात्री रेलगाड़ी से उतरने चढ़ने में व्यस्त थे, उसी समय बेंच पर बैठा युवक अचानक से लुढ़क गया।

जीआरपी थाने के बाहर महिला हेल्प डेस्क पर पड़ी बेंच पर हादसा होते ही युवक की हालत देख जीआरपी थाने के पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए।

इंस्पेक्टर और सिपाहियों ने युवक को बेंच पर लिटाया। हार्ट अटैक के लक्षण देख इंस्पेक्टर द्वारा तुरंत युवक को सीपीआर दिया गया। इसी बीच कॉल करके एंबुलेंस मौके पर बुला ली गई।

सीपीआर मिलने से युवक की हालत कुछ स्थिर हुई, उसके बाद युवक को तुरंत अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को हार्ट अटैक आने की पुष्टि की है।

Next Story
epmty
epmty
Top