बैनर उतारने के चक्कर में चली गई युवक की जान- बैनर उतारते ही हुआ ब्लास्ट
देहरादून। दूसरी मंजिल पर लगे प्रत्याशी के चुनावी बैनर को उतारने के लिए पहुंचा युवक बैनर उतारते ही हुए धमाके की वजह से छत पर गिर पड़ा। हॉस्पिटल ले जाएं गए युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जौली ग्रांट में हो रहे नगर निकाय चुनाव के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया है।
बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे हुई इस घटना के अंतर्गत युवक छत की दूसरी मंजिल पर लगे प्रत्याशी के चुनावी बैनर को उतारने के लिए गया था। छत का एक कोना नजदीक से होकर गुजर रही 33000 केवी की लाइन को छू रहा था, जैसे ही युवक बैनर उतरने लगा, उसी वक्त जोरदार धमाका हुआ और बैनर उतार रहा युवक छत पर ही गिर पड़ा।
धमाका होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस को किए गए फोन के बाद मौके पर पहुंचे गाड़ी के माध्यम से युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बैनर उतारने के चक्कर में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 26 वर्षीय मनोज पंवार के रूप में हुई है।