चलती ट्रेन में चढ रही महिला का पैर फिसला- पीएसी के जवानों ने अपनी...

वाराणसी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर रेल गाड़ी के चढ़ते समय महिला का पैर फिसल गया। देखते ही देखते चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला को ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए हाथ पकड़ कर सावधानी से महिला को बाहर खींच लिया।
वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के बाद वाराणसी लखनऊ शटल ट्रेन सीटी बजाती हुई अपनी मंजिल की तरफ बढ़ गई थी।
इसी दौरान एक महिला चढ़ती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी, लेकिन पैर फिसल जाने की वजह से महिला चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गई।
इस नजारे को देखते ही रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को हाथ पकड़ कर सावधानी से ऊपर खींच लिया।
तत्काल मदद मिलने से महिला की जान बच गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल ड्यूटी पर तैनात पीएसी के दोनों जवानों की को जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने जमकर प्रशंसा की है।