चलती रेलगाड़ी में रेप के विरोध पर हुआ था महिला का मर्डर- मुठभेड़ में..
बुलंदशहर। रेलगाड़ी में 5 दिन पहले मिली महिला की लाश और उसकी हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि रेप के विरोध में 35 वर्षीय महिला का मर्डर किया गया था।
शुक्रवार को जनपद बुलंदशहर की गुलावठी कोतवाली पुलिस ने गांव कुरली में 24 नवंबर को 35 वर्षीय महिला की हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या आरोपी मोंटी को मुठभेड़ के दौरान उस समय गिरफ्तार किया है जब सिकंदराबाद रोड पर स्थित सनोता पुलिस चौकी के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी।
बाइक पर सवार होकर आ रहे संदिग्ध को देखकर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बाइक मोडकर मौके से भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो कुछ दूर बाद पुलिस ने बाइक सवार को घेर लिया।
इस दौरान बदमाश ने पुलिस की टीम के ऊपर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई और उससे बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान गांव कुरली के रहने वाले मोंटी पुत्र राजेंद्र के रूप में की गई है।
गुलावठी कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया है कि 35 वर्षीय महिला 24 नवंबर को अपने बच्चों के साथ रेलगाड़ी में यात्रा कर रही थी, हत्यारोपी मोंटी ने ट्रेन में महिला से जोर जबरदस्ती करते हुए उसका बलात्कार करने की कोशिश की।
महिला ने इसका विरोध करते हुए जब पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो गुस्से में आए मोंटी ने महिला को मार डाला। गुलावठी पुलिस ने मृत महिला की लाश के पास ही उसके तीन वर्षीय बच्चे को बरामद किया। पुलिस के अनुसार यह बच्चा मृत महिला का ही था। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी मोंटी ने भी अब इस बात की पुष्टि की है कि वह बच्चा महिला के साथ ही था।