10 लाख रुपए में पति की किडनी बेचकर प्रेमी के साथ फुर्र हुई महिला

10 लाख रुपए में पति की किडनी बेचकर प्रेमी के साथ फुर्र हुई महिला

कोलकाता। अपने पति की किडनी 10 लाख रुपए में बेचने के बाद महिला पैसे हाथ में आते ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर प्रेमी संग पैसे लेकर फरार हुई महिला की तलाश में जुट गई है।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जनपद के संकरैल में एक महिला द्वारा कथित तौर पर अपने पति की किडनी 10 लाख रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। पति की किडनी के बदले मिले 10 लाख रुपए लेने के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला ने अपनी बेटी के लिए पति से पैसे इकट्ठे करने को कहते हुए उसे 10 लाख रुपए में अपनी किडनी बेचने को मजबूर किया था।

संकरैल के रहने वाले व्यक्ति के किडनी बेचकर जैसे ही 10 लाख रुपए हाथ में आए वैसे ही महिला अपने फेसबुक प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित ने बताया है कि उसकी पत्नी पिछले 1 साल से किडनी बेचकर पैसे लाने का दबाव बनाते हुए कह रही थी कि वह प्राप्त हुए पैसों से अच्छे से घर को चलायेगी और 12 वर्षीय बेटी का अच्छे स्कूल में एडमिशन करावेगी।

किडनी बेचने के लिए राजी हुए पति ने एक खरीदार के साथ कांट्रेक्ट किया। पिछले महीने हुई सर्जरी के बाद जब पति पैसे लेकर घर आया तो उसकी पत्नी ने जल्दी ठीक होने के लिए उसे आराम करने और घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा।

Next Story
epmty
epmty
Top