महाकुंभ जा रही महिला की बस से नीचे पांव धरते ही मौत- नेशनल हाईवे..

बिजनौर। पौड़ी गढ़वाल से चलकर अपने पति एवं अन्य के साथ प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रही 65 वर्ष महिला की बस से उतरते समय अज्ञात गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई है। टक्कर मारने का आरोपी चालक अपनी गाड़ी को मौके से भागकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
शनिवार को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली 65 वर्षीय महिला गुड्डी देवी अपने पति बहादुर सिंह एवं अन्य तीर्थ यात्रियों के साथ दो बसों में सवार होकर प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जा रही थी।
नेशनल हाईवे 74 से होती हुई प्रयागराज जा रही बस जिस समय अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के जिकरी वाला गांव के पास पहुंची तो उसी समय शौच आदि के लिए रूकवाई गई बस से उतरते समय एक अज्ञात वाहन अन्य उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने वाला चालक अपनी गाड़ी को मौके से भगाकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रही पुलिस फरार हुए वहां और ड्राइवर की तलाश कर रही है।