एयरपोर्ट चेक काउंटर पर बेहोश होकर गिरी महिला- और उड़ गए....

लखनऊ। राजधानी के एयरपोर्ट टर्मिनल में चेक इन के लिए जा रही महिला की मौत हो गई है। अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से बेहोश होकर गिरी महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो के विमान को कर्नाटक के लिए उड़ान भरने थी। इस दौरान कर्नाटक के सदाशिव भैया रोड के महादेश्वर नगर के रहने वाले केमपन्ना की पत्नी 72 वर्षीय मंगलम्मा को भी कर्नाटक के लिए उसी विमान में जाना था।
महिला एयरपोर्ट टर्मिनल में जिस समय चेक इन के लिए जा रही थी तो इसी दौरान महिला की तबीयत बिगड़ गई और वह काउंटर के सामने बेहोश होकर गिर पड़ी। एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया।
जांच पड़ताल के बाद महिला लोक बंधु हॉस्पिटल में ले जाई गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है, पुलिस ने घटना की बाबत महिला के परिजनों को जानकारी दे दी है।