ASP से जुड़ी महिला ने हिंदू देवी देवता साधु संतों व महाकुंभ को लेकर...

मुरादाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट के सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से जुड़ी महिला ने हिंदू देवी देवताओं, साधु संतों पर अपना नजला उतारते हुए महाकुंभ को लेकर अपशब्द कहे और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस महिला की अरेस्टिंग के लिए उसके घर भी पहुंची।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला द्वारा हिंदू देवी देवताओं तथा साधु संतों के साथ महाकुंभ 2025 को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया है।
सोशल मीडिया पर अपशब्दों के साथ वायरल हो रही महिला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट के सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी से जुड़ी होना बताई जा रही है।
मुरादाबाद में आजाद समाज पार्टी की महिला कार्यकर्ता का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को पुलिस को टैग करते हुए जब सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस महिला की गिरफ्तारी के लिए उसके घर भी पहुंची थी लेकिन वह हाथ नहीं लग सकी है।