वैष्णो देवी मंदिर में पिस्टल लेकर पहुंची महिला- फैली सनसनी- की गई...

कटरा। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में सुरक्षा जांच को धत्ता बताते हुए एक महिला पिस्टल लेकर पहुंच गई, जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करते हुए पिस्टल को जब्त कर लिया है।
बुधवार को मिल रही खबरों के मुताबिक एक महिला श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में सुरक्षा जांच को तोड़ते हुए पिस्टल लेकर पहुंच गई। 14 एवं 15 मार्च की रात श्री वैष्णो देवी मंदिर में पिस्टल लेकर पहुंची महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है जो फिलहाल दिल्ली पुलिस में कार्यरत है।
घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने पिस्टल लेकर पहुंची महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके पिस्टल को जब्त कर लिया।
रियासी पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि कब्जे में लिए गए हथियार का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था।
कटरा पुलिस स्टेशन में इस मामले की बाबत आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।