सीएम आवास पर महिला की परिवार के साथ आत्मदाह की कोशिश

लखनऊ। दबंगों द्वारा कब्जाई गई जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से आहत महिला ने मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचकर परिवार के साथ आत्मदाह का प्रयास किया है। पुलिस ने पानी से नहलाकर आत्मदाह होने से बचा लिया है।
शुक्रवार को प्रतापगढ़ की रहने वाली महिला अपनी दो बेटियों के साथ राजधानी लखनऊ पहुंचने के बाद सीधे मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची और वहां अपने तथा दोनों बेटियों के ऊपर पेट्रोल डाल दिया।
मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों की नजर जैसे ही महिला पर पड़ी उन्होंने तुरंत महिला और उसकी दोनों बेटियों को पकड़ कर उन्हें पानी से नहलाया जिससे शरीर पर पड़े पेट्रोल से कुछ नुकसान नहीं हो।
इसके बाद पुलिस ने संबंधित थाने को घटना की जानकारी देकर पीड़ित की समस्या का समाधान करने को कहा है। प्रतापगढ़ के रजनीगंज फटनपुर सुरवा मिश्रपुर की रहने वाली रेखा मिश्रा का कहना है कि गांव के शारदा प्रसाद, हरिशंकर मिश्रा और प्रेम नारायण समेत कई दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
वह पिछले कई महीनों से पुलिस और प्रशासन के पास अपनी शिकायत कर रही है लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए उसने परिवार के साथ आत्मदाह का फैसला किया। गौतम पल्ली पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार को सकुशल बचा लिया गया है और स्थानीय पुलिस से घटना की जानकारी लेते हुए मामले में पीड़ित की मदद को कहा गया है।