घर में सो रहे लोगों पर भेड़िए ने किया जानलेवा हमला- बच्चे हुए घायल

घर में सो रहे लोगों पर भेड़िए ने किया जानलेवा हमला- बच्चे हुए घायल

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के हरदी थानाक्षेत्र में भेड़िए के हमले में तीन बच्चे घायल हो गये हैं।

हरदी थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में शुक्रवार देर रात भेड़िए ने हमलाकर 03 बच्चों को घायल कर दिया। घर में सो रहे अन्य सदस्यों के जागने से बच्चों की जान बच गई। सूत्रों के अनुसार हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुरवा निवासी कान्ति (07) और अजीत कुमार (12) रात में सो रहे थे, तभी घर में घुसे भेड़िए ने हमला कर दोनों को घायल कर दिया। एक अन्य ग्राम राजा रेहुआ में ननिहाल घूमने आई पल्लवी (08) को भी भेड़िए ने सोते समय हमलाकर घायल कर दिया।सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है।

तीन मासूमों के घायल होने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग शुरू की है। इस इलाक़े में एक माह से अब तक भेड़िए के हमले में तीन बच्चो की जान जा चुकी है और कई बच्चो को आदम खोर भेड़िया घायल कर चुका है हालांकि अब तक दो भेड़िए पकड़े भी जा चुके है । लगातार हो रही भेड़िए के हमले से अब ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है ।

epmty
epmty
Top