नेशनल हाईवे पर खड़ी पुलिस वैन को ट्रक ने उड़ाया- एक पुलिस कर्मी की...

जयपुर। नेशनल हाईवे पर खड़ी पुलिस की पीसीआर वैन को टक्कर मारते हुए बेलगाम ट्रक ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है जबकि बुरी तरह से जख्मी हुए दूसरे कांस्टेबल और ट्रक ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के बासी इलाके में जयपुर- आगरा नेशनल हाईवे पर राजाधोक टोल प्लाजा के पास खड़ी पुलिस की पीसीआर वैन में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक और पुलिस की पीसीआर वैन के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात 55 वर्षीय कांस्टेबल अतर सिंह और हेड कांस्टेबल टोल के पास स्थित ढाबे पर खाना खाने के बाद पीसीआर की तरफ जा रहे थे।
हेड कांस्टेबल पहले ही जीप में बैठ चुका था, इसी दौरान पीसीआर के पास पहुंचते ही जयपुर से भरतपुर की तरफ तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक ने अतर सिंह को टक्कर मार दी।
अतर सिंह को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने पीसीआर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उठाकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने अतर सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे में घायल हुए एएसआई तथा ट्रक ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।