शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार पर पलटा ट्रक- चली गई 6 लोगों की जान

बीकानेर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रहा ट्रक बराबर में चल रही कार के ऊपर पलट गया। कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में चार सगे भाई भी शामिल है।
बीकानेर के देशनोक में करणी मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाई ओवर पर हुए हादसे में नोखा की तरफ से बीकानेर की ओर तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भरता हुआ आ रहा ट्रक असंतुलित होकर बराबर से होते हुए नोखा की ओर जा रही कार के ऊपर पलट गया।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से जोरदार धमाका हुआ। पलटे ट्रक के नीचे दबी कार पूरी तरह से सड़क पर पिचक गई। कार के भीतर 6 लोग सवार थे जो हादसे के आधे घंटे बाद तक ट्रक के नीचे दबे रहे।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को उठाकर कार के अंदर सभी लोगों को बाहर निकाला, इनमें से चार घायल देशनोक सीएचसी तथा दो बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में ले जाएं गए, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
इस भयंकर हादसे में मरने वालों में चार व्यक्ति सगे भाई होना बताए गए हैं, कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।
पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देते हुए मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।