काल बनकर झोपड़ी पर पलटा रेत से भरा ट्रक- ले गया 8 लोगों की जान
हरदोई। रेत लादकर जा रहा ट्रक बिल्हौर- कटरा हाईवे पर अनियंत्रित होने के बाद हाईवे किनारे झोपड़ी पर पलट गया, जिससे झोपड़ी के भीतर सो रहे पांच बच्चों समेत 8 लोगों की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। हादसे में जख्मी हुई बच्ची को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ कर भाग निकला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झोपड़ी के ऊपर पलटे ट्रक को उठवाकर उसके नीचे दबकर मरे लोगों के शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं।
उत्तर प्रदेश के हरदोई के मल्लावा में हुए एक बड़ा सड़क हादसे में बिल्हौर कटरा हाईवे पर चुंगी नंबर 2 के पास रेट लड़ कर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है हाईवे किनारे स्थित झोपड़ी के ऊपर पालते ट्रक के नीचे दबकर पांच बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है जानकारी मिल रही है कि हादसे का कारण बना ट्रक बालू लड़कर बिल्हौर कटरा हाईवे से होता हुआ हरदोई शहर की तरफ जा रहा था मल्लावा कस्बे में चुंगी नंबर दो के पास पहुंचते ही अचानक से चालक ट्रक के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते ओवरलोड ट्रक हाईवे किनारे पलट गया जिससे झोपड़ी के भीतर सो रहे अवधेश के अलावा उसकी पत्नी सुधा, बल्ला की 4 साल की बेटी बुद्धू, 5 वर्षीय बेटी लल्ला, 11 वर्षीय पुत्री सुनैना निवासी चुंगी नंबर दो, करण तथा उसका दो वर्षीय पुत्र बिहारी और हीरो निवासी कसा पेट बिलग्राम की मौके पर की मौत हो गई। इस हादसे में करण की चार साल की बेटी बिट्टू घायल हुई है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते की मल्लावा थाने के सब इंस्पेक्टर विजेंद्र पाल तथा रामलाल सोनकर तुरंत मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर क्रेन मंगवाकर ट्रक को उठवाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और सभी को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मदद घोषित कर दिया है। बुधवार को हादसा होने की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।