आग का गोला बना रुई से भरा ट्रक हाईवे पर 1 किलोमीटर तक दौड़ा

आग का गोला बना रुई से भरा ट्रक हाईवे पर 1 किलोमीटर तक दौड़ा

सहारनपुर। बिजली के तारों की चपेट में आकर रुई से भरा ट्रक आग लगने के बाद हाईवे पर तकरीबन 1 किलोमीटर तक आग का गोला बना दौड़ता रहा। ड्राइवर को जब पता चला तो उसके हाईवे पर ट्रक रोकने से सड़क पर लंबा जाम लग गया। फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

महानगर के कोतवाली सदर क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित धागा फैक्ट्री से एक ट्रक हुई लादकर उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ था। हाईवे पर चलते समय रुई से भरा ट्रक बिजली के तारों के संपर्क में आ गया, इस दौरान तारों से उठी चिंगारी सीधे ट्रक में भरी रुई पर बैठ गई।

ट्रक के चलते होने की वजह से आग तेजी से फैली, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर को इसका पता नहीं चला और ट्रक आग का गोला बनकर हाईवे पर दौड़ता रहा। जलते ट्रक को देखकर राहगीरों ने जब शोर मचाया तो ड्राइवर को ट्रक में आग लगने का पता चला। ट्रक में आग लगने की जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने तुरंत ट्रक के ब्रेक लगाए और परिचालक समेत उससे नीचे कूद गया।

आग लगा ट्रक हाईवे पर खड़ा होने से तकरीबन 1 घंटे तक लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। इस हादसे में लाखों रुपए की रुई जलकर राख हो गई है और आग का गोला बने ट्रक को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

Next Story
epmty
epmty
Top