बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने मारी टक्कर - दोनों की हुई मौत

बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने मारी टक्कर - दोनों की हुई मौत

आगरा। 100 फुटा रोड पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी है । इस एक्सीडेंट में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो चुकी है ।

गौरतलब है कि आगरा कमिश्नरेट के थाना ट्रांस यमुना कालिंदी विहार के 100 फुटा रोड पर दो लोग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच ट्रक संख्या RJ 11 - GA 7230 के ड्राइवर ने बाइक सवार दोनों लोगों को अपने ट्रक के नीचे रौंद दिया।

बताया जाता है कि यह एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस एक्सीडेंट की घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक इस एक्सीडेंट में मेरे दोनों बाइक सवारों की शिनाख़्त नहीं हो पाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top