कावड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली से टकराया ट्रक- ट्राली के पलटते ही.....

कावड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली से टकराया ट्रक- ट्राली के पलटते ही.....

लखीमपुर खीरी। पीलीभीत- बस्ती हाईवे से होते हुए कांवड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली से ट्रक के टकरा जाने के बाद ट्राली पलटने के हादसे में 44 वर्षीय एक कांवड़िया की मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए तकरीबन दर्जन भर कांवड़ियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को शिव भक्त कांवड़िए लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र के पीलीभीत- बस्ती हाईवे से होते हुए बहराइच की तरफ से कांवड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रहे थे। जैसे ही कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली खानीपुर के निकट पहुंची वैसे ही उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक ट्रक टकरा गया।

ट्रक की टक्कर लगते ही ट्रॉली सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे।

पुलिस को दी गई सूचना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी दलबल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस की मदद से घायल हुए कांवड़ियों को पहले सीएचसी पर भिजवाया, जहां से गंभीर हालत के चलते 10 कांवड़ियों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। इस हादसे में जख्मी हुए डॉक्टरों ने 44 वर्षीय राजेश पांडे को मृत घोषित कर दिया है। हादसा होने के बाद हाईवे पर लगे जाम को सुचारु करने में पुलिस के पसीने छूट गए।

Next Story
epmty
epmty
Top