साइड में खड़े बाइक सवार पर मौत बनकर पलटा रोड़ी भरा ट्राला
जयपुर। दिल्ली- जयपुर हाईवे पर हुए बड़े हादसे में रोड़ी से भरे ट्राले के नीचे दबने से बाइक सवार की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मौके पर धरना देते हुए मुआवजे की डिमांड उठाई है।
शनिवार को जयपुर- दिल्ली हाईवे पर आमेर थाना इलाके के नई माता मंदिर के पास हुए हादसे में रोड़ी से भरा ट्राला यू टर्न ले रहा था। जिसे देखकर पेटला की ढाणी पीली की तलाई में रहने वाला 33 वर्षीय बाइक सवार बाबूलाल सैनी साइड में खड़ा हो गया।
इसी दौरान अनियंत्रित हुआ ट्राला उसके ऊपर पलट गया। हादसा होते ही तेज धमाके की आवाज हुई, जिसे सुनकर लोग घटनास्थल की तरफ भागे। देखा तो पता चला कि पलटे ट्राले के नीचे बाइक फंसी हुई है।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाबूलाल को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया।
मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को एक करोड रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे लोगों को पुलिस समझा बुझाकर हाईवे से उठाने में जुटी है।