एक पेड़ मां के नाम का आयोजन किया गया

एक पेड़ मां के नाम का आयोजन किया गया

छपरा। बिहार में सारण जिले के सारण जिला विधिक प्राधिकरण, जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सम्पूर्ण सारण जिले में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम का आयोजन जयप्रकाश विश्वविद्यालय मुख्यालय में किया गया।

इस अवसर पर सारण के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग, सारण जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 1 धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्दर कुमार वाजपेई,उप विकास आयुक्त यतीन्द्र कुमार पाल, सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं सहायक समाहर्ता के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार पेड़ लगाए गए।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में सारण पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा महिलाओं पर हो रहे हिंसक घटनाओं के विरुद्ध कानून के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, जिसमें यह बताया गया कि वर्ष 1992 में राजस्थान में एक समाजसेवी महिला के साथ हुई शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न के बाद कानून बनाने की आवश्यकता महसूस की गई। जिसके बाद वर्ष 2013 में घरेलू एवं कार्य स्थल पर किसी भी महिला के साथ हुए शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न के लिए कानून बनाया गया। जिसके कारण आज पूरे देश की महिलाओं को स्वतंत्र रूप से कार्य करने की आजादी मिली है।

कार्यक्रम को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 1धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्दर कुमार वाजपेई, सारण की सहायक समाहर्ता, सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय मुख्यालय में उपस्थित छात्राओं के द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब भी दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top