सड़क किनारे खड़ा पेड जमीन पर गिरा- दबी कई गाड़ियां- फैली अफरातफरी
मुंबई। अस्पताल के सामने खड़ा विशालकाय पेड़ अचानक से भरभराकर नीचे आग गिरा। पेड़ के गिरते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा-तफरी फैल गई। पेड़ के गिरने से 2 गाड़ियां उसके नीचे दब गई। गनीमत इस बात की रही कि पैड गिरने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
रविवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ग्रांट रोड के ताड़देव इलाके में जब लोगों की गतिविधियां रोजाना की तरह सामान्य रूप से चल रही थी तो भाटिया हॉस्पिटल के सामने खड़ा विशालकाय पेड़ अचानक से जड़ समेत उखड़ कर जमीन पर आ गिरा। भारी-भरकम पेड़ के जमीन पर गिरते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोग पेड़ की चपेट में आने से बचने को इधर-उधर भाग खड़े हुए।
जब तक लोग कुछ समझ पाते उस समय तक यह विशालकाय पेड़ गाड़ियों के ऊपर गिर चुका था। पेड़ के नीचे दो गाड़ियां दब गई और वह क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में जब कारों में झांक कर देखा गया तो उनके भीतर कोई नहीं था। जनहानि नहीं होने पर राहत की सांस लेते हुए नागरिकों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचना देते हुए मामले से अवगत कराया। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने गिरे पेड़ को काटकर ठिकाने लगाया और रास्ते को सुचारू कराया।