चलती मालगाड़ी पर गिरे पेड़ में लगी आग- ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान
बस्ती। ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी के ऊपर किनारे खड़ा पेड़ गिर गया। तार के संपर्क में आते ही मालगाड़ी और पेड़ में आग लग गई। ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद मालगाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई है। तकरीबन डेढ़ घंटे में काटकर हटाए गए पेड़ के बाद रास्ता खुल सका। इस दौरान कई ट्रेन आस-पड़ोस के स्टेशनों पर खड़ी रही।
रविवार को बस्ती जनपद के मुंडेरवा में हुई एक रेल दुर्घटना में ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी के ऊपर किनारे खड़ा पेड़ गिर गया। पेड़ के तार के संपर्क में आते ही ट्रेन एवं पेड में आग लग गई। पेड़ गिरने से तार भी धूं करके जलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर मालगाड़ी से कूदते हुए अपनी जान बचाई है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने तकरीबन डेढ़ घंटे में पेड़ को कटवाकर मौके से हटवाया और ट्रेन यातायात को सुचारु किया। हादसे की वजह से कई रेल गाड़ियां आसपास के स्टेशनों पर खड़ी रही।