आंधी से बेहाल हुआ पेड़ कार पर गिरा- चली गई ड्राइवर की जान- रास्ता बाधित
बदायूं। प्री मानसून की बारिश के दौरान आई तेज आंधी एक गाड़ी ड्राइवर की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। बिसौली जा रही कार पर आंधी से बेहाल हुए पेड़ के गिरने से कार सवार ड्राइवर की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उखड़े पेड़ को सड़क से हटवाकर रास्ते को सुचारू कराया है।
आसमान से लगातार पिछले काफी समय से आग के रूप में बरस रही गर्मी से निजात दिलाने के लिए आई प्री मानसून बारिश के दौरान जिस समय आंधी चल रही थी उस समय छोटू नामक ड्राइवर अपनी कार में सवार होकर बिसौली की तरफ जा रहा था। जंगल से होते हुए गुजर रही कार के ऊपर अचानक आंधी से बेहाल हुआ पेड़ जड़ से उखड़कर आ गिरा। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर उसी के भीतर फंसा रह गया।
राहगीरों द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ के नीचे दबी कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाया, लेकिन उसे समय तक कार के भीतर फंसे ड्राइवर छोटू की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद सड़क पर पड़े पेड़ को हटवाने का काम शुरू किया। काफी देर की मशक्कत के बाद पेड़ को सड़क से हटवाकर रास्ते को सुचारु किया जा सका है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आज शुक्रवार 21 जून को 22 जनपदों में प्री मानसून बारिश का अनुमान जताया है। प्रयागराज, वाराणसी और भदोही में बिजली गिरने की आशंका भी मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जताई गई है।