गन्ने भरे ट्रैक्टर ट्राले की ट्रक से भिड़ंत- स्टेरिंग में फंसे....

गन्ने भरे ट्रैक्टर ट्राले की ट्रक से भिड़ंत- स्टेरिंग में फंसे....

मेरठ। गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राले एवं ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में ट्रक का ड्राइवर स्टेरिंग में फंस गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से स्टेरिंग को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला। ड्राइवर के साथ घायल हुए कंडक्टर को भी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेरठ के मवाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में हुए बड़े हादसे में गन्ने लाद कर ले जा रहे ट्राले की सामने से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक का ड्राइवर स्टेरिंग में फंस गया।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टेरिंग में फंसे ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से गन्ने काटकर बाहर निकाला।

इस हादसे में ड्राइवर के साथ घायल हुए कंडक्टर को भी पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो गाड़ियों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद रोड को खाली कराते हुए जाम खुलवाया।

Next Story
epmty
epmty
Top