बेकाबू हुई आलू से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली दुकान में घुसी- बाल बाल बचे लोग

हाथरस। आलू लादकर सड़क मार्ग से होते हुए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर दुकान के भीतर जा घुसी। घटना के समय दुकान के आसपास मौजूद लोग बेकाबू हुई ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। हादसे से सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को सुचारू कराया।
बृहस्पतिवार को हाथरस के हसायन कस्बे के अहिरान से होती हुई एक ट्रैक्टर ट्रॉली आलू लादकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। इसी दौरान ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक अपना नियंत्रण को बैठा। जिसके चलते बेकाबू हुई आलू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे स्थित दुकान में जाकर घुस गई।
घटना के समय दुकान के आसपास काफी लोग मौजूद थे, लेकिन वह सौभाग्य से ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। हादसे से दुकान को नुकसान पहुंचा है। ट्रैक्टर ट्राली के दुकान में घुसते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इससे कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित हुआ।
बाद में स्थानीय लोगों ने दुकान में घुसी ट्रैक्टर ट्राली को सामूहिक प्रयास करते हुए बाहर निकाला, इसके बाद यातायात सामान्य हो गया।