श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया से 15 फीट नीचे गिरी-5 की मौत

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया से 15 फीट नीचे गिरी-5 की मौत

दतिया। माता मंदिर में दर्शन पूजन के लिए रतनगढ़ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होने के बाद पुलिया से तकरीबन 15 फीट नीचे जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से ची पुकार मच गई। इस हादसे में दो बेटियों के साथ उनकी मां समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए दर्जनभर से अधिक लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

शुक्रवार को दतिया जिले के दीसवार गांव के रहने वाले लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर रतनगढ़ माता के मंदिर पर जवारे चढ़ाने के लिए जा रहे थे। जानकारी मिल रही है कि आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलियां श्रद्धालुओं को लेकर रतनगढ़ माता मंदिर के लिए गांव से निकली थी। रास्ते में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से तकरीबन 15 फीट नीचे जा गिरा और पलट गया।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पलटे ट्रैक्टर के नीचे से लोगों को स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से निकालकर दतिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो घायल लोग को गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

हादसा होने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा घायलों का हाल-चाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। इस हादसे में मौत का निवाला बने पांच लोगों में दीसवार गांव के रहने वाले नवल किशोर की पत्नी और उसकी दो बेटियां भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ होगा, जबकि अन्य ट्रैक्टर वालों का कहना है कि ट्रैक्टर का स्टेरिंग जाम हो गया था। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top