मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बुझा दिए घर के दो चिराग- ट्राली और..

मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बुझा दिए घर के दो चिराग- ट्राली और..

मुजफ्फरनगर। शहर के वहलना चौक पर मिट्टी लादकर ले जा रही बेलगाम ट्रैक्टर ट्राली ने घर के दो चिराग बुझाते हुए स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद उनकी पहचान में जुट गई है।

बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के वहलना चौक पर हुए दर्दनाक हादसे में मिट्टी लादकर बेलगाम गति से दौड़ती हुई जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। शहर के अत्यंत भीड़भाड़ वाले इलाके में बेलगाम ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगते ही स्कूटी से उछलकर दूर जाकर गिरे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस जिस वक्त तक मौके पर पहुंची उस समय तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत का निवाला बने दोनों युवक आपस में सगे भाई होना बताई जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेते हुए उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में लगी हुई है।

उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फरनगर में चारों तरफ अवैध खनन का खेल खुलेआम खेला जा रहा है। दिन निकलते ही मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़कों पर इधर से उधर दौड़ लगाने लगती है।

ट्रैक्टर ट्राली में भरी मिट्टी और रेत जहां हवा में उड़ते हुए राहगीरों की आंख खराब करने का काम करती है, वही इन्हें बेलगाम गति से दौड़ाये जाने की वजह से इस तरह के हादसे समय-समय पर होते रहते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top