ईरान से आए टूरिस्ट ने मंदिर में पड़ी नमाज- खड़ा हो गया बवाल और फिर..

ईरान से आए टूरिस्ट ने मंदिर में पड़ी नमाज- खड़ा हो गया बवाल और फिर..

आगरा। अपनी पत्नी और बेटी के साथ आगरा घूमने आए ईरानी पर्यटक द्वारा ताजमहल के पूर्वी गेट के पास बने मंदिर में नमाज़ पढ़े जाने से हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान ताज सुरक्षा पुलिस ईरानी पर्यटक और उसके परिवार के लोगों को थाने ले गई जहां पुलिस ने माफीनामा लिखवा कर मंदिर में नमाज पढ़ने वाले को छोड़ दिया है।

दरअसल ताज नगरी आगरा के ताजमहल के पूर्वी गेट के पास बनी टिकट विंडो से सटे हुए मंदिर में सवेरे के समय एक ईरानी व्यक्ति घुसकर वहां पर नमाज अदा करने लगा, जिस समय ईरानी पर्यटक नमाज अदा करने के लिए मंदिर में घुसा था उस समय मंदिर के भीतर कोई नहीं था। जिसके चलते नमाज पढ़ रहे ईरानी व्यक्ति को जब लोगों ने देखा तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।

इस दौरान ईरानी पर्यटक की पत्नी और बेटी मंदिर के बाहर ही खड़ी रही, लेकिन पर्यटक मंदिर में नमाज अदा कर रहा था। हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची ताज सुरक्षा पुलिस ईरानी पर्यटक और उसके परिवार के लोगों को साथ लेकर थाने पहुंच गई।

जहां पर्यटक ने बताया कि वह नमाज पढ़ने के लिए साफ जगह की तलाश में था, उसे कहीं कोई मस्जिद नजर नहीं आई। जब मंदिर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो वह उसे प्रार्थना स्थल समझ कर वहां पर नमाज अदा करने के लिए चला गया। क्योंकि उस वक्त नमाज पढ़ने का समय हो गया था।

इस दौरान पुलिस ने मंदिर के भीतर नमाज अदा करने वाले ईरानी पर्यटक के पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेजों की गंभीरता से जांच की। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद आरिफ अहमद ने बताया है कि ईरानी पर्यटक ने स्वीकार किया है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह जहां नमाज अदा कर रहा है वह मंदिर है। ईरानी पर्यटक ने अपने इस किए के लिए अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। लिहाजा ईरानी पर्यटक से लिखित माफीनामा लिखवाने के बाद उसे छोड़ दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top