घर के पीछे महुआ बीन रही महिला की टाईगर ने अटैक कर ले ली जान

उमरिया। घर के पीछे महुआ बीन रही महिला पर जंगल से निकलकर आए टाइगर ने अटैक कर दिया। टाइगर के हमले में बुरी तरह से लहूलुहान हुई महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टाइगर अटैक में हुई महिला की मौत को लेकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया।

बुधवार को जनपद उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र के अंतर्गत पनपथा ग्राम पंचायत के कोठिया मोहर की रहने वाली 27 वर्षीय रानी सिंह पत्नी प्रकाश सिंह सवेरे तकरीबन 9:00 बजे घर के पीछे महुआ बीनने के लिए गई थी। जिस समय महिला ध्यान मग्न होकर महुआ बीन रही थी, ठीक उसी समय जंगल से निकलकर आए टाइगर ने रानी सिंह के ऊपर हमला बोल दिया।
महिला की चीख पुकार को सुनकर जब तक गांव के लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचते उससे पहले हमला करने वाले टाइगर ने महिला को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लाठी डंडे लेकर पहुंचे लोगों को आता देखकर टाइगर जंगल में घुसकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिन निकलते ही टाइगर के हमले में हुई महिला की मौत को लेकर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताते हुए वन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पिंजरा लगाकर महिला को अटैक कर मौत के घाट उतारने वाले टाइगर को पकड़ने की डिमांड की।
हमले में महिला की मौत के बाद अब ग्रामीणों में आदमखोर बने टाइगर की दहशत बनी हुई है।
रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, प्रभारी उमरिया, मध्य प्रदेश